डुमरांव में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, गोला रोड सहित कई क्षेत्रों में मिली बड़ी राहत
डुमरांव। नगर क्षेत्र में सोमवार को स्टेशन रोड, गोला रोड, राजगढ़ चौक और छठिया पोखरा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान की पूर्व सूचना मिलते ही गोला रोड का नजारा पूरी तरह बदल गया। फुटपाथों पर लगी अस्थायी दुकानें हट गईं और स्थायी दुकानों के आगे फैला सामान भी समेट लिया गया, जिससे सड़कें पहले की अपेक्षा अधिक खुली और व्यवस्थित दिखाई देने लगीं। सफाखाना मोड़ से ट्रांसफार्मर तक फुटपाथ पूरी तरह खाली हो चुका था। वहीं बुलडोजर और पुलिस बल की मौजूदगी से कई दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन की निगरानी में नालियों की सफाई भी कराई गई, जिससे जलनिकासी की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि एक दिन का अभियान काफी नहीं है। उनका मानना है कि नियमित कार्रवाई और कड़ी निगरानी से ही नगर को स्थायी रूप से अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सकता है। अभियान के दौरान थानाध्यक्ष, नगर पंचायत कर्मी और पुलिस बल लगातार मौजूद रहे।










