बक्सर में 15 थानों के प्रभारी बदले, एसपी शुभम आर्य ने किया बड़ा फेरबदल
बक्सर (एसएनबी)। जिले में मंगलवार को पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के आदेश पर 15 थानों की कमान नए प्रभारी अधिकारियों को सौंप दी गई है। इसके साथ ही पुलिसिंग में नई ऊर्जा लाने और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जारी आदेश के मुताबिक बृजेश कुमार को ब्रह्मपुर थाना की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मनीष कुमार शर्मा को एससी/एसटी थाना का प्रभारी बनाया गया है। अंकुश कुमार मंडल को सिकरौल थाना की कमान सौंपी गई है तो निवास कुमार को राजपुर थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुसुम कुमार केसरी को नावानगर थाना का इंचार्ज बनाया गया है। जबकि माधुरी कुमारी को कोरानसराय थाना का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह चंदन कुमार को नया भोजपुर थाना भेजा गया है।
वहीं अभिषेक पांडेय को रामदास राय का डेरा थाना और पूजा कुमारी को तिलक राय का हाता थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में सुरेंद्र बैठा को नैनीजोर थाना, अजय कुमार को चक्की थाना, संदीप कुमार राम को कृष्णब्रहम थाना और नेहा कुमारी को मुरार थाना की कमान दी गई है। इसके अलावा संतोष कुमार और अनिल कुमार पासवान दोनों को सोनवर्षा थाना का कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सभी नए पदस्थापित थानाध्यक्षों को 24 घंटे के भीतर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। जिले में इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय लोग भी मानते हैं कि नये अधिकारियों की तैनाती से पुलिसिंग में गति आएगी और अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।










