चक्की। चक्की थाना में शुक्रवार को धूमधाम से थाना प्रभारी को विदाई की गई। इस समारोह में पूरे चक्की प्रखंड मुख्यालय के तमाम लोग उपस्थित थे इसके बाद सभी लोग ने विदाई समारोह को थाना प्रभारी को विदाई दिए। इसमें चक्की के चौकीदार कमलेश और सुरेंद्र यादव कमलेश यादव ने थाना प्रभारी को विदाई पूरा सहयोग किया। इस मौके पर गांव के तमाम लोग उपस्थित थे। वहीं पहले से उपस्थित थाना प्रभारी अमरेश कुमार को भोजपुरी जिला में भेजा गया है। वहीं चक्की के नई थाना प्रभारी अजय कुमार होंगें।










