भारत प्लस एथेनॉल प्रा. लि. परिसर में धूमधाम से संपन्न हुई विश्वकर्मा पूजा
नावानगर। नावानगर औद्योगिक परिसर स्थित भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से आयोजित किया गया।जहां कम्पनी परिसर में शिल्पिदेव भगवान विश्वकर्मा की पूजा मूर्ति स्थापित कर की गई। पूजन का शुभारंभ कंपनी के सीएमडी सह उद्योगपति अजय सिंह के पुत्र विशाल सिंह ने किया। वही पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया। साथ ही पूजन के बाद कम्पनी में कार्य कर रहे अधिकारियों व मजदूरों को भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। वही मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारत प्लस एथेनॉल कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्लांट के जीएम अजीत शाही, एजीएम अमरेश पांडेय और एजीएम अरुंजय सिंह उपस्थित रहे। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आए सभी आगत अतिथियों को प्रसाद के साथ मिठाई खिलाकर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। मौके पर नावानगर बीडीओ मनोज कुमार, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, मनोज सिंह, रणजीत सिंह उर्फ राणा सिंह, नवोदय विद्यालय प्राचार्य कौशल कुमार, एक्साइज इंस्पेक्टर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वही पूरे परिसर में धार्मिक माहौल और उत्सव का रंग देखने को मिला। इस अवसर पर श्रद्धालुओं एवं अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा से उद्योग की उन्नति एवं क्षेत्र की समृद्धि की कामना की।










