सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर-3 व 5 की परीक्षाएँ शांतिपूर्ण माहौल में शुरू
राजपुर। प्रखंड के बघेलवा स्थित तियारा सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक सेमेस्टर-3 एवं सेमेस्टर-5 की परीक्षाएँ शुरू हो गई हैं। कॉलेज को कोड-520 एवं कोड-524 दो कॉलेजों का संयुक्त परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कॉलेज की प्राचार्या ज्योति सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सेमेस्टर-3 की परीक्षा 26 नवम्बर तक तथा सेमेस्टर-5 की परीक्षा 2 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन परीक्षा दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं प्रशासन की उपस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस दिन इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, हिंदी, उर्दू, गृहविज्ञान एवं मनोविज्ञान की परीक्षाएँ ली गईं, जिसमें 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्र पर कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्वच्छ पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। एक बेंच पर दो छात्रों को बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा संचालन में प्रवक्ता एवं कर्मचारियों डॉ. राजबहादुर कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अभय कुमार निराला, श्याम बहादुर मौर्य, संजय सिंह, ज्योत्सना सिंह, मीरा कुमारी, नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी सहित अन्य वीक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।










