बालेश्वर शिव मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न, भक्तिमय माहौल में हुआ अखंड कीर्तन
केसठ। प्रखंड अंतर्गत कतिकनार पंचायत के खरवनिया गांव स्थित नहर मार्ग पर बंगला के समीप बने बालेश्वर शिव मंदिर में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन सोमवार को भक्तिभाव के साथ हुआ। दूसरे दिन 24 घंटे का अखंड हरि नाम कीर्तन सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों की कीर्तन मंडलियों ने बारी-बारी से विभिन्न लयों में हरि नाम का रसपान कराया। कीर्तन के उपरांत विधिवत रुद्राभिषेक, हवन-पूजन तथा शाम में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कतिकनार, भटौली, सेंवई टोला, केसठ सहित आसपास के कई गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण का कार्य देर शाम तक चलता रहा। मंदिर के संरक्षक पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि नहर बंगला पर पूर्व में छोटा सा शिव मंदिर था, जो झाड़ियों से ढँक गया था। ग्रामीणों के सहयोग से इसे नए स्वरूप में विकसित किया गया। तभी से प्रतिवर्ष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक, हवन एवं भंडारे के साथ-साथ मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्रवासी पूजा के साथ मेला का आनंद भी लेते हैं। इस धार्मिक आयोजन में पप्पू कुमार सिंह, गोलू कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, सूरज कुमार, आदित्य कुमार, प्रताप कुमार सिंह, अशोक सिंह, विदेशी राम, शेरा राम, त्रिवेणी राम सहित कई ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा। पूरा क्षेत्र दो दिनों तक भक्ति भावना से सराबोर रहा।










