स्टार्ज ऑफ इंडिया अवार्ड्स पटना में भव्य उद्घाटन, कई प्रतिष्ठित हस्तियों को किया गया सम्मानित
बक्सर। पटना के होटल पनाचे में शुक्रवार को स्टार्ज ऑफ इंडिया अवार्ड्स का भव्य उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश, लोकप्रिय शिक्षाविद् खान सर और भोजपुरी गायक आर्यन बाबू के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसी अवसर पर खान सर द्वारा ईस्ट इंडिया चैप्टर मैगज़ीन 2025 के तीसरे संस्करण का विमोचन भी किया गया। उद्घाटन समारोह में नील नितिन मुकेश ने कहा कि पटना की संस्कृति और यहां के लोगों का अपनापन उन्हें हमेशा प्रभावित करता है। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित बताया। खान सर ने कहा कि स्टार्ज ऑफ इंडिया अवॉड्र्स पूर्वी भारत की प्रतिभा और गौरव को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाला महत्वपूर्ण मंच है। मैगज़ीन की चीफ एडिटर अमृता राय वर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए खान सर और नील नितिन मुकेश को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूर्वी भारत की उभरती प्रतिभा को सम्मान देने का सशक्त प्रयास है। कार्यक्रम में आरजे अंजलि, आरजे शशि, सैयद साहेब अली (मटरगश्ती), वाहविदुषी, जेपी यादव, आर्यन बाबू, संजय भूषण पटियाला, अंशुमन सिन्हा, शारदा सिन्हा सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन वीकेओएनएनईसीटी सितारे द्वारा आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व चीफ एडिटर अमृता राय वर्मा और चीफ विजनरी ऑफिसर श्रीधर वर्मा ने किया। आयोजक श्रीधर वर्मा ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के उत्साह की सराहना की।










