विजयादशमी पर्व पर बक्सर शहर में विशेष यातायात नियम लागू, पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
बक्सर। आगामी दुर्गा पूजा और विजयादशमी के अवसर पर बक्सर शहर में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) संतोष कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पूर्वाभास प्रतिवेदन भेजा है, जिसमें 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, नो-एंट्री व्यवस्था और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। योजना के अनुसार ज्योति चैक, थाना चौक, नाथ बाबा पुल, सिंडिकेट, मठिया मुहल्ला पुल, हनुमान फाटक और नगर परिषद कार्यालय रोड सहित प्रमुख स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती होगी। ज्योति चैक से थाना चैक और थाना चैक से नाथ बाबा पुल तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। चारपहिया व बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग गोलम्बर बाईपास से आईटीआई रोड होते हुए गठिया मोड़ व अम्बेडकर चैक तक निर्धारित किया गया है। वहीं ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं। पार्किंग व्यवस्था के लिए आईटीआई मैदान, रेलवे स्टेशन के बगल, ज्योति चैक से अम्बेडकर चैक के बीच, सिंडिकेट के पास और किला मैदान के पीछे टप्च् पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु दो टोह वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सुबह 3 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। पुलिस प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नो-एंट्री व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।










