आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक में ई-केवाईसी व पोषण ट्रैकर पर विशेष जोर
डुमराँव। बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शबाना कस्फी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शत-प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी पूरा कर उन्हें एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) के माध्यम से समय पर लाभ उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। सीडीपीओ ने सेविकाओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पोषण ट्रैकर से संबंधित सभी जरूरी बिंदुओं की जानकारी देते हुए गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बच्चों से जुड़ी प्रविष्टियां समय पर दर्ज करने को अनिवार्य बताया। साथ ही केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण संचालन, अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम को बेहतर ढंग से आयोजित करने का निर्देश दिया। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका प्रतिभा यादव, मालती देवी, पूनम कुमारी तथा रेणू कुंवर, सुशीला, चिंता, निशा, उर्मिला, माधुरी, सुनीता सहित सेक्टर दो व चार की सेविकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया।










