अधिक मतदान को लेकर सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों ने जताई खुशी, कहा – जागरूकता अभियान का दिखा असर
बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्र्रथम फेज में जिले के चारों विधानसभा में जो मतदान प्रतिशत बढ़ा है उसको लेकर विभिन्न राय सामने आई है। बक्सर नगर परिषद अध्यक्षा कमरून निशा एवं प्रतिनिधि नियमातुल्लाह फरीदी ने बताया कि मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता जगी है। जिला प्रशासन के तरफ से जो जागरूकता अभियान चलाया गया कही ना कही उसका नतीजा सामने दिखा है। रेडक्रास के सचिव डाॅ0 श्रवण तिवारी ने कहा कि मतदान अधिक होना कही ना कही युवाओं के अंदर जागरूकता जगी है फस्र्ट टाइम वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए है जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ा है। वही एसआईआर के बाद भी मतदाताओं में उत्साह जगा है। वही एसआईआर होने के बाद मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी है। जदयू राजनेता संजय सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ना कही ना कही विकास को वोट करना है। वही सीनेट सदस्य डाॅ0 विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मतदान करना अपना कर्तव्य है और लोगों में यह जागरूकता जगी है तभी इतने अच्छे प्रतिशत से मतदान हुए है और यह मतदान विकास को लेकर हुआ है।













