धार्मिक
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए श्री त्रिदंडी स्वामी महाराज
बक्सर। बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा दिल्ली से चलकर मथुरा-वृंदावन तक आयोजित सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे श्री गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी महाराज। इनके शामिल होने से श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। श्री स्वामी जी ने बताए कि ऐसी सनातन यात्रा में शामिल होना का जो सौभाग्य मिला है, वे अनुकरणीय है। यात्रा में लोग काफी उत्साहित थे। जगह-जगह यात्रा में चल रहे संतों एवं सनातनियों का स्वागत हो रहा है। इस यात्रा में नेता, अभिनेता, गायक, क्रिकेटर, युवा एवं महिला श्रद्धालु भी शामिल हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाना है, और इसके लिए हम सभी को मिल-जुलकर कार्य को आगे बढ़ाना है।










