डुमरांव में शिल्पी राज ने किया भव्य रोड शो, राहुल सिंह के समर्थन में जुटी भीड़
डुमरांव। मंगलवार को नगर में भोजपुरी जगत की मशहूर गायिका शिल्पी राज ने एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य से भव्य रोड शो निकाला। इस रोड शो ने पूरे नगर का माहौल चुनावी जोश से भर दिया। रोड शो की शुरुआत एनडीए कार्यालय से हुई और यह शहर के प्रमुख मार्गों स्टेशन रोड, राज अस्पताल, गोला रोड, चैक रोड, राजगढ़ चैक से होते हुए छठिया पोखरा पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान भारी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और शिल्पी राज की एक झलक पाने को उत्साहित दिखे। गायिका शिल्पी राज ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास और क्षेत्र की तरक्की के लिए एनडीए गठबंधन को एकजुट होकर समर्थन देना आवश्यक है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें और राहुल सिंह को विजयी बनाएं ताकि डुमरांव में विकास की गंगा बहती रहे। जगह-जगह लोगों ने रोड शो का स्वागत किया और मिठाइयां बांटीं। कार्यक्रम में जीवन कुमार, कलावे प्रत्याशी के भाई अधिवक्ता मनोज सिंह, बंटी शाही, रमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि राहुल सिंह की जीत डुमरांव के विकास की दिशा तय करेगी। इस रोड शो ने न केवल एनडीए खेमे में नई ऊर्जा भर दी, बल्कि विपक्षी दलों के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी है।










