बुनियाद केंद्र में सम्मानपूर्वक मनाया गया वृद्धजन दिवस
डुमराँव। शहर के बुनियाद केंद्र में बुधवार को गरिमामय ढंग से वृद्धजन दिवस मनाया गया। यह दिवस आमतौर पर 1 अक्टूबर को आयोजित होता है, परंतु विधानसभा चुनाव के कारण इस वर्ष इसका आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के जीवनभर के योगदान को सम्मान देना तथा उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान के प्रति समाज की जिम्मेदारियों को रेखांकित करना रहा। समारोह के दौरान उपस्थित सभी वृद्धजनों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। केंद्र की ओर से उन्हें संदेश दिया गया कि वे समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उनके अनुभव व सीख भावी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक हैं। इसके साथ ही बुनियाद केंद्र द्वारा उपलब्ध सेवाओं-फिजियोथैरेपी, स्पीच थेरेपी, स्वास्थ्य परामर्श, चिकित्सकीय जांच तथा अन्य सहयोगात्मक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वरिष्ठ नागरिक इनका लाभ लेकर अपने जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बना सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र प्रबंधक काश्मीरी चैधरी ने की। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान और देखभाल करना समाज का नैतिक दायित्व है। उन्होंने युवाओं से वृद्धजनों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की अपील की। इस अवसर पर डॉ. विकास कुमार, मुन्ना राम, कुमारी ममता, कार्तिक कुमार सहित केंद्र के अन्य कर्मी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में वृद्धजन शामिल होकर प्रसन्नता व्यक्त की।










