राजपुर प्रखंड के विद्यालय सफाई कर्मियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बक्सर। जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत आरएस इंटरप्राइजेज के तहत कार्यरत विद्यालय सफाई कर्मियों ने शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाएँ और पुरुष हाथों में बैनर लेकर स्कूल सफाई कार्य में लगे एनजीओ की मनमानी और वेतन संबंधी अनियमितताओं के विरोध में सड़कों पर उतरे। सफाई कर्मियों का आरोप है कि एनजीओ द्वारा मासिक वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा है और वेतन कम देकर उनका शोषण किया जा रहा है। इससे परिवार चलाना कठिन हो गया है। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने अपनी मुख्य मांगें रखीं एनजीओ को हटाकर सीधे बिहार सरकार से भुगतान सुनिश्चित किया जाए, प्रतिमाह समय पर वेतन का भुगतान हो, वेतन में बढ़ोतरी की जाए, बकाया वेतन का शीघ्र निपटारा हो और शोषण करने वाले एनजीओ पर कानूनी कार्रवाई की जाए। धरना प्रदर्शन में शामिल कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने बक्सर जिला अधिकारी का घेराव करने और अपने अधिकार की लड़ाई पटना तक ले जाने की बात कही। इस दौरान राजपुर विधान सभा के भावी प्रत्याशी अनिल राम उर्फ अनिल प्रधान ने भी उपस्थित होकर कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांति पूर्वक समाधान की दिशा में प्रयास करने की सलाह दी। धरना स्थल पर सुनील चैधरी, अनवर हुसैन, जानकी देवी, चम्पा देवी, कंचन देवी, मंजू देवी और बिंदु देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जोर-शोर से सरकार तक पहुँचाने का संकल्प लिया। यह धरना प्रदर्शन कर्मचारियों की मेहनत और उनके हक की लड़ाई को उजागर करता है और शिक्षा संस्थानों में काम करने वाले सफाई कर्मियों के जीवन और सम्मान के प्रति प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास है।










