जनता का आक्रोश फूटा-गंदगी और जर्जर सड़कों के खिलाफ जोरदार विरोध मार्च
डुमराँव। डुमरांव शहर की जर्जर सड़कों और उफनती नालियों से त्रस्त जनता का सब्र आखिरकार टूट गया। दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व पर भी बदहाल स्थिति से जूझ रहे नागरिकों ने सोमवार को विधायक अजीत कुशवाहा के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर जोरदार विरोध जताया। युवा भाजपा नेता दीपक यादव के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिक और व्यापारी शहर की गलियों और मुख्य मार्गों से होते हुए निकले। इस दौरान विधायक का पुतला गधे पर बैठाकर पूरे शहर में घुमाया गया और अंततः गोला रोड चौक पर उसका दहन किया गया। विरोध जुलूस के बाद आयोजित सभा में लोगों ने कहा कि डुमरांव की सड़कें दलदल का रूप ले चुकी हैं, जिन पर पैदल चलना भी कठिन है। बरसात में नालियों का गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस रहा है। एंबुलेंस तक मरीजों के पास नहीं पहुंच पा रही, छोटे दुकानदारों और ठेला-रिक्शा चालकों का व्यवसाय चैपट हो गया है और विद्यार्थी विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता शक्ति राय ने विधायक की कार्यशैली को जनविरोधी और आस्था विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व की चिंता न करने वाले विधायक को जनता जल्द ही राजनीति से बाहर करेगी। दीपक यादव ने चेतावनी दी कि यदि सप्तमी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो डुमरांव में 50 फीट ऊंचा राक्षस रूपी पुतला बनाकर उसका दहन किया जाएगा। सभा को समाजसेवी रोहित सिंह, अभिषेक रंजन, मनोज सिंह, संटू मित्रा, राहुल सूर्यवंशी, पवन जायसवाल, रिंकू गुप्ता, शुभम सिन्हा सहित कई लोगों ने संबोधित किया। आक्रोश मार्च और सभा में मुखिया कुशवाहा विजय सिंह, पप्पू कुशवाहा, सोनू प्रसाद, शुभम राय, राहुल यादव, धीरज कुमार, अनिल वर्मा समेत सैकड़ों नागरिक शामिल रहे। सभा के अंत में अभिषेक रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह आक्रोश मार्च डुमरांव की जनता की चेतावनी है यदि हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन और उग्र होगा।










