बक्सर और डुमरांव में प्रशांत किशोर का भव्य रोड शो, जन सुराज के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर और तथागत हर्षवर्धन ने मंगलवार को बक्सर शहर में भव्य रोड शो किया। यह रोड शो अम्बेडकर चौक से प्रारम्भ होकर ज्योति चौक, मॉडल थाना, रामरेखा घाट, पी.पी. रोड, ठठेरी बाजार और जमुना चौक से गुजरता हुआ सिंडिकेट पर सम्पन्न हुआ। रोड शो के दौरान जन सैलाब उमड़ पड़ा। हज़ारों की संख्या में युवा, महिलाएँ, किसान, व्यापारी और प्रबुद्ध नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। लोगों ने “रोज़ी-रोज़गार चाहते हैं, नया बिहार चाहते हैं, जय जय बिहार” के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज आंदोलन किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि बिहार के हर नागरिक के सपनों का आंदोलन है। पिछले कुछ सप्ताहों में जन सुराज टीम ने गाँव-गाँव जाकर जनता से संवाद किया है, जिससे यह स्पष्ट है कि बक्सर ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ ही अब शासन की दिशा तय करेगी, और यह रोड शो जनता के विश्वास व आशा की प्रतीक है, जो सुंदर और समृद्ध बिहार की नींव रखेगा। वही डुुमरांव में भी प्रशांत किशोर का भव्य रोड़ शो हुआ जिसमे हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका फुल मालाओं के साथ स्वागत किया गया एवं फुलो की बारिस की गई। उन्होंने प्रत्याशी शिवांग विजय सिंह के लिए वोट मांगा। वही उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं युवाओं से आह्वान किया कि जन सुराज आपके हितों का ख्याल रखेंगी जन सुराज के लिए आप सभी वोट करे।











