बक्सर के बाल विकास केंद्र में शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
बक्सर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), पटना के तत्वावधान में बाल विकास केंद्र, हितन पड़री, बक्सर में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (मूलभूत चरण) पर आधारित एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बक्सर के लिए गर्व की बात यह थी कि बाल विकास केंद्र को पहली बार प्रशिक्षण स्थल के रूप में चयनित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेरिटेज स्कूल के निदेशक प्रदीप पाठक थे, जबकि संचालन स्थल निदेशक संजीव कुमार मिश्रा ने किया। संसाधन व्यक्ति संसाधन व्यक्ति विकास ओझा एवं दीपक कुमार सिंह ने शिक्षकों को नई पाठ्यचर्या, शिक्षण पद्धति और बाल मनोविज्ञान पर मार्गदर्शन दिया। इसमें बक्सर के विभिन्न स्कूलों के कुल 54 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। बच्चों के सांस्कृतिक प्रदर्शन ने कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। इसका उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति और एनसीएफ के अनुरूप तैयार करना एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका को सुदृढ़ बनाना रहा।










