एसटीपीएल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर, 110 यूनिट रक्त संग्रहित
बक्सर। एसटीपीएल के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराने और समाज में मानवता एवं सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रतिष्ठित रेड क्रॉस रक्त बैंक के सहयोग से किया गया, जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कुल 110 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो गंभीर रोगियों, आपातकालीन परिस्थितियों और सर्जरी के मामलों में उपयोग किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन एसटीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास शर्मा ने फीता काटकर किया। श्री शर्मा ने कहा, रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान दे सकता है। हमारे कर्मचारी इस सामाजिक दायित्व को निभाने में सदैव अग्रणी रहते हैं। कार्यक्रम में मुख्य वित्त अधिकारी नबीन कुमार झा, प्रमुख (मानव संसाधन) बलजीत सिंह, प्रमुख (कमीशनिंग) पुलक कुमार उपाध्याय सहित अन्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। सभी स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए। एसटीपीएल ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कल्याण कार्यों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।










