शिक्षा
एन.सी.सी. का स्वच्छता सेमिनार एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बक्सर। बुधवार को 30 बिहार बटालियन एन.सी.सी, बक्सर के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की अध्यक्षता में स्वच्छता सेमिनार एवं शपथ ग्रहण का समारोह राजकीय अभियंत्रण कॉलेज, इटाढ़ी बक्सर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी पी.आई अधिकारी एवं अनेक कैडेट मौजूद रहे। समारोह में उपस्थित सभी ने स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण की और साफ-सफाई के महत्व को समझा। कर्नल रितेश रंजन ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन, स्वास्थ्य और समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी को अपने कत्र्तव्यों के प्रति जागरूक होने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होता है। समारोह में हवलदार गंगाधर खेदर एवं हवलदार रविशंकर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।










