गोयल धर्मशाला में व्यवसायी संघ की बैठक, अमित पांडेय बोले हर परिस्थिति में व्यवसायियों के साथ
बक्सर (एसएनबी)। विगत संध्या व्यवसायी संघ बक्सर की बैठक गोयल धर्मशाला में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बक्सर व्यवसायी संघ के संरक्षक अमित पांडेय सम्मिलित हुए। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित पांडेय ने कहा कि व्यवसायी समाज हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और मैं हर परिस्थिति में व्यवसायियों के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि व्यवसायी वर्ग की समस्याओं और हितों की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
बैठक में व्यवसाय संघ के कोषाध्यक्ष संजय कसेरा, अनूप कुमार वर्मा, पंकज मानसिंहका, मयंक कसेरा, संजय चैधरी, पिंटू चैरसिया, नीरज चैरसिया, शंकर कसेरा, ललन कसेरा, गुप्तेश्वर केसरी, रवि कसेरा, राजीव वर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहे। बैठक को व्यवसायियों की एकजुटता और संगठन को मजबूत करने की दिशा में सार्थक कदम माना गया।










