जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला का जनसंपर्क अभियान, विकास के लिए मांगा जनसमर्थन
इटाढी। विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को शाम चुनाव प्रचार थमा। सुबह से ही राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने इटाढ़ी प्रखंड के नाथपुर, इटाढ़ी बाजार, पकड़ी मोड, कुकुढ़ा, विझौरा, उनवांस, समेत कई गांवों में सैकडों गाडियों की लम्बी काफिले के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान निराला ने ग्रामीणों से मुलाकात की और सरकार की विकास योजनाओं को बताते हुए लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सशक्त नेतृत्व देने का मौका देना चाहिए ताकि राज्य में विकास की गति और तेज होगा। जनसंपर्क के दौरान जदयू प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रमुख योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले वर्षों में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सिंचाई और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। निराला ने कहा कि अगली सरकार में युवाओं के लिए रोजगार सृजन, उद्योगों का विस्तार और तकनीकी प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जायेगी। अंत में जदयू प्रत्याशी ने कहा “हम सबका लक्ष्य है कि बिहार में विकास, शिक्षा और रोजगार की नई दिशा कायम हो। जनता का आशीर्वाद मिला तो राजपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विकास मॉडल बनाया जाएगा।










