बक्सर में जन सुराज पार्टी की “बिहार बदलाव यात्रा” शुरू
बक्सर (एसएनबी)। जन सुराज पार्टी ने बक्सर जिले में आगामी “बिहार बदलाव यात्रा” की शुरुआत की घोषणा की। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि कल से सभी संभावित प्रत्याशी एक साथ यात्रा प्रारंभ करेंगे, जिसमें वे आम जनता से सीधे संवाद करेंगे और उनके मुद्दों को समझकर आगे की नीतियों में शामिल करेंगे। शाहाबाद प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि यह यात्रा केवल चुनावी अभियान नहीं, बल्कि जनता तक बदलाव की नई दिशा पहुँचाने का सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने बताया कि बक्सर जिले में “परिवार लाभ कैंपेन” के तहत अब तक 1.5 लाख कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से प्रत्येक परिवार को 20,000 रुपये मासिक लाभ देने का वादा किया गया है।
जन सुराज जिला अध्यक्ष दिवाकर पाठक, जिला मुख्य प्रवक्ता अजय मिश्रा और युवा शाहाबाद प्रभारी बजरंगी मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह यात्रा जनता की भागीदारी और सुझाव को प्राथमिकता देते हुए बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा लेकर आएगी। पार्टी ने जनता से अपील की कि वे यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने सुझाव साझा करें। तथागत हर्षवर्धन ने आश्वस्त किया कि जन सुराज पार्टी सिर्फ चुनावी राजनीति नहीं बल्कि जन-जन तक पहुँचकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम कर रही है।










