गोलंबर पर सुबह से भीषण जाम, घंटों ठप रहा शहर का आवागमन
बक्सर। शहर के मुख्य मार्ग स्थित गोलंबर पर शनिवार सुबह से भीषण जाम लगा रहा, जिससे आमजन का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। बिहार से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जबकि कार, ऑटो और दोपहिया वाहन भी सड़क पर घंटों फंसे रहे। ट्रकों के सड़क किनारे खड़े रहने से स्थिति और विकट हो गई। कई लोग संकरे पैदल मार्ग से निकलने की कोशिश करते दिखे, लेकिन वाहनों की अनियंत्रित लाइन के कारण उन्हें भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। जाम के चलते स्कूल व ऑफिस जाने वाले लोग समय पर नहीं पहुंच सके। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को क्रमवार निकालने का प्रयास किया, परंतु खबर लिखे जाने तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी थी। स्थानीय लोगों ने गोलंबर क्षेत्र में कड़ी ट्रैफिक व्यवस्था और भारी वाहनों के सुचारू नियमन की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो।










