सीएचसी इटाढ़ी में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर आयोजित
इटाढ़ी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रभारी डॉक्टर श्रीनिवास उपाध्याय के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 300 महिला-पुरुषों की आंखों की जांच की गई तथा जरूरतमंदों को मौके पर ही मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराया गया। चश्मा पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना आंखों की जांच की सुविधा उपलब्ध है और जिन मरीजों को चश्मे की आवश्यकता होगी, उन्हें पूरी तरह निःशुल्क चश्मा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर लोग दृष्टि संबंधी समस्याओं को अनदेखा कर देते हैं, जिससे आगे चलकर गंभीर परेशानी पैदा होती है। ऐसे शिविर लोगों को समय रहते जांच और उपचार उपलब्ध कराने में बेहद सहायक हैं। नेत्र परीक्षण का कार्य डॉ. वर्षा वर्मा ने संभाला। उन्होंने सभी मरीजों की बारी-बारी से जांच कर उपयुक्त सलाह दी। शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।










