पूर्व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डाॅ. प्रिय रंजन चैबे भाजपा जिला प्रवक्ता
बक्सर (एसएनबी)। भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर ने अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करते हुए आने वाले विद्या विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बक्सर जिले के पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. प्रिय रंजन चैबे को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस पद की घोषणा करने के पश्चात जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने बताया कि डॉक्टर चैबे वर्तमान में एमबी कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक है उनके प्रवक्ता होने से पार्टी मजबूती मिलेगी और विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होगा और हमें विश्वास है कि आप के सकारात्मक ऊर्जा से भाजपा बक्सर में और मजबूत होगी, हम सभी 2025 में फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनाने के संकल्प में सहभागी होंगे। पार्टी के सभी पक्षों को हर फोरम पर अच्छे से रखेंगे यह गुणवत्ता इन में विद्यमान है।वहीं नवनियुक्त जिला प्रवक्ता डॉ चैबे ने बताया कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास पर खरे उतारने का भरपूर प्रयास करेंगे। प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ जिला अध्यक्ष का भी आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
इस घोषणा से कार्यकर्ताओं में अपार खुशी की लहर देखने को मिली, बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, विध्यापति पाण्डेय, केदारनाथ तिवारी, प्रदीप दुबे, अनिल कुमार पाण्डेय, निर्भय राय, निकू तिवारी, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, संतोष मिश्रा, पीयूष प्रिंस,अक्षय ओझा, अविनाश पांडे, सुमित उपाध्याय, रोहित ओझा, ज्वाला सैनी, रोहित सिंह, अजय वर्मा, अजय भट्ट, सोनू राय, बिट्टू गुप्ता, दीपक कुमार सिंह, मुन्ना यादव, विजय कुमार चैरसिया, धीरज जायसवाल, अरविंद पासवान, लखन मल्होत्रा, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।










