गोला रोड-चौक रोड पर अतिक्रमण और अनियंत्रित पार्किंग से बढ़ा जाम, आमजन परेशान
डुमराँव। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गोला रोड और चौक रोड में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण व अनियंत्रित पार्किंग के कारण जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। झमन पुलिया, चौक रोड स्टेट बैंक और टर्निंग प्वाइंट क्षेत्र में प्रतिदिन घंटों जाम लगता है, जिससे आमजन और व्यापारियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। फुटपाथ तक सजी दुकानों और सड़क पर खड़े वाहनों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्थायी दुकानों को स्थायी दुकानदारों द्वारा अनौपचारिक शुल्क लेने की व्यवस्था ने अतिक्रमण को बढ़ावा दिया है। व्यापारियों का कहना है कि जाम से ग्राहकों की आवागमन प्रभावित होने से कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। लोगों ने नगर परिषद, पुलिस प्रशासन और यातायात विभाग से संयुक्त कार्रवाई कर फुटपाथ खाली कराने, पार्किंग व्यवस्था बनाने और जागरूकता बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय नागरिकों ने नवनिर्वाचित विधायक राहुल कुमार सिंह से उम्मीद जताई है कि वे बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु पहल करेंगे। सवाल है कि गोला रोड और बाजार क्षेत्र कब जाम मुक्त होगा।










