कैम्ब्रिज स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक परिभ्रमण दल सारनाथ के लिए रवाना
बक्सर। कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, बक्सर के कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं का एक दल सोमवार को शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु सारनाथ, वाराणसी के लिए रवाना हुआ। परिभ्रमण दल को विद्यालय निदेशक डॉ. मोहन चैबे एवं एक्जीक्यूटिव प्राचार्य बी.एस. राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय प्रशासन का मानना है कि ऐसे शैक्षणिक यात्राएँ छात्रों को भारत की समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती हैं। इससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायता मिलती है। इस दल का नेतृत्व शशिकांत ओझा, अभिषेक राय, आभा कुमारी, जूही राय, अश्विनी शर्मा एवं निखिल कुमार द्वारा किया जा रहा है। परिभ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएँ सारनाथ बुद्ध स्मारक, संग्रहालय, स्तूप आदि महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन करेंगे तथा आगे स्वर्वेद मंदिर का भी भ्रमण करेंगे।










