डीएम-एसपी ने किया वन स्टॉप सेंटर का संयुक्त निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
बक्सर। जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा वन स्टॉप सेंटर, बक्सर सदर प्रखंड परिसर स्थित भवन में संचालित केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने केंद्र प्रशासक को निर्देश दिया कि सभी वादों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सकीय, कानूनी, मनोसामाजिक परामर्श तथा आवश्यकता अनुसार पाँच दिनों की अल्पावास सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार कर पीड़ित महिलाओं तक पहुँच बढ़ाने और नियमित काउंसलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने केंद्र को थानाध्यक्षों के साथ समन्वय मजबूत करने, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वन स्टॉप सेंटर में वर्ष 2025-26 के दौरान घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह एवं यौन शोषण सहित कुल 94 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 81 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।










