बक्सर के बलुआ गाँव में कोरमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन
बक्सर। कोरमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से बक्सर ज़िले के बलुआ गाँव में गायत्री खाद रिटेलर के यहाँ किसान गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में धान की फसल के रेडा अवश्था में नैनो डीएपी और चिलेटेड जिंक (नोवोज़िन) के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि इन पोषक तत्वों के प्रयोग से धान की पैदावार बढ़ाने तथा रोगों से लड़ने में अत्यधिक लाभ मिलता है। कंपनी के ज़ोनल मैनेजर रमेश सिंह ने किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया एव आवश्यक पोषक तावो की जानकारी साझा किए। सहायक प्रबंधक एवं कृषि विशेषज्ञ डॉ. गोपाल राय ने पौधों में आवश्यक पोषक तत्वों की भूमिका समझाई और संतुलित उर्वरक उपयोग पर बल दिया। उन्होंने किसानों को रबी गेहूँ की फसल में 14रू 35रू 14 उर्वरक के प्रयोग की सलाह दी ताकि बेहतर उत्पादन और मिट्टी की उर्वरता बनी रहे।
गोष्ठी में छह पंचायत के 18 गाँवों 140 किसान शामिल हुए जिसमे कुछ किसान ग्रोप्लस खाद उपयोग से धान की वृद्धि एवं मिट्टी के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव की सराहना की। डॉ. राय ने किसानों को धान की प्रजनन अवस्था में नैनो डीएपी और नोवोज़िन के छिड़काव की सिफारिश की, जिससे बालियों का बेहतर विकास हो सके। कार्यक्रम में जयचंद्र पटेल (सेल्स ऑफिसर) ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया और कंपनी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस अवसर पर फील्ड असिस्टेंट हर्ष कुमार और रिटेलर ऋषभ राय भी मौजूद रहे। किसानों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों को उपहार भी दिए गए। अंत में, क्षेत्र के प्रमुख किसानों को कंपनी की ओर से सम्मानित किया गया।










