नगर थाना पुलिस ने गौ-तस्करी के तहत ट्रक को किया जब्त, 24 मवेशी बरामद
बक्सर। नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक जब्त किया, जिसमें 19 सांड और 5 गायें लदी थीं। उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करते ही पुलिस ने गोलंबर के पास वाहन जांच अभियान के दौरान ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक से 24 गौवंश बरामद किए, जिनमें एक मृत पाया गया। सभी मवेशियों को बक्सर स्थित आदर्श गोशाला में रखा गया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक पर नंबर प्लेट नहीं थी, केवल “उज्ज्वल” नाम लिखा हुआ मिला। पुलिस को संदेह है कि यह संगठित गिरोह बिहार मार्ग से होकर पश्चिम बंगाल तक पशु तस्करी करता है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही वाहन मालिक और फरार तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।










