चिराग पासवान और पवन सिंह ने भरी हुंकार, हुलास पांडेय के समर्थन में मांगा वोट
बक्सर। एनडीए समर्थित उम्मीदवार हुलास पांडेय की जीत लिए ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अर्जुनपुर नियाज़ीपुर के मैदान पर मंगलवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं फिल्म स्टार भाजपा नेता पवन सिंह पहुंचे। उसके बाद लाखों की भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने लोजपा रामविलास के उम्मीदवार हुलास पांडेय के लिए जनता से वोट देने की अपील की। सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आप लोग हेलीकॉप्टर छाप तीन नंबर पर बटन दबाकर हुलास पांडेय को जीत दिलाईये। उन्होंने कहा हुलास पांडेय वैसे साथी है जो दूसरे के दुख में साथ देते है। घर परिवार सब ने छोड़ा तो हुलास ने मेरा साथ दिया। इनके साथ अलग करने की कोशिश की गई आज भी किया जा रहा है लेकिन यह सभव नहीं है। यदि इस क्षेत्र से आए तो यहां नरेंद्र मोदी, की ओर से इंडस्ट्री के लिए फंड आएगा। मुख्यमंत्री नीतीश की ओर से फंड आएगा्, जीतन राम मांझी जी के विभाग से फंड आएगा उपेंद्र के विभाग से फंड आएगा और सबसे बड़ी बात मेरे विभाग खाद्य संस्करण विभाग की ओर से इंडस्ट्रीज बैठायी जाएगी।
मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होई – पवन
फिल्म स्टार पवन सिंह के आते ही जनता में जोश भर गया। उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है और मंगलवार को आप लोग झूठ नहीं बोलिएगा तो जनता ने कहा इसबर तीन नंबर हेलीकॉप्टर छाप पर वोट देंगे। इसके बाद पवन सिंह ने गाना गया बोलता बिहार सुनी पवन के पुकार बंपर जीत होई मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट होई।










