महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
बक्सर। समता और सामाजिक न्याय के प्रतीक भारत रत्न डॉ. भीमराव ‘बाबा साहब’ अंबेडकर की सोच आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्तंभ बनी रहेगी। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को पटना हाई कोर्ट के निकट आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, विचार और संविधान निर्माण में उनका अमूल्य योगदान भारत को समानता और न्याय के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के दौरान उप-मुख्यमंत्री सम्राट चैधरी, जद (यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चैधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के चित्र और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। राजकीय समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर समाज में समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना को सशक्त बनाना रहा।










