अधिक मतदान पर प्रत्याशियों में उत्साह, सभी ने जताया जीत का भरोसा
बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत प्रथम फेज में जो मतदान हुए है और प्रतिशत में जो इजाफा हुआ है उसको लेकर मतदताओं में मतदान करने को लेकर जो जागरूकता बढ़ी है उससे कही अधिक प्रत्याशियों में भी खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सभी प्रत्याशी मतदान के बाद दूसरे दिन यानी 07 नवम्बर को अपने-अपने विधानसभा में हुए मतदान का जायजा लेते हुए दिखे और अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भी दिखे। बक्सर विधानसभा के महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी ने सोशल मीड़िया पर आकर मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए जीत का दावा किया है तो वही एनडीए भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्र ने भी कमल खिलने का दावा करते हुए मतदाताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि ये बदलाव का मतदान है। वही जन सुराज प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने भी मतदाताओं को नमस्कार करते हुए कहा कि जन सुराज की नीतियों के साथ मतदाताओं का आशीर्वाद मिला है। वही राजपुर सुरक्षित सीट से महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने भी जीत का दावा किया हैै तो वही एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने भी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि इतना अधिक मतदान होना ही तय है कि बदलाव हो गया। वही डुमरांव विधानसभा अंतर्गत महागठबंधन प्रत्याशी अजीत कुुमार सिंह ने जीत का दावा किया है तो एनडीए जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि मतदाताओं का पूर्णतः आशीर्वाद हमको मिला है। वही मतदान अधिक होने के बाद राहुल सिंह के बड़े भाई व सुप्रिम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मनोज सिंह ने जनता का आभार जताते हुए उन्हें प्रणाम करते हुए कहे कि डुमरांव की जनता ने जिस तरह से हमारे छोटे भाई पर अपना आशीर्वाद दिया है उसका मैं आभारी हुं जीत के बाद डुमरांव के विकास के लिए और एनडीए के नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए राहुल सिंह सदैव तत्पर रहेंगे और जीत के बाद विकास के कार्यो को तत्परता से किया जाएगा। वही बसपा प्रत्याशी ददन पहलवान एवं जन सुराज प्रत्याशी शिवांग विजय सिंह ने भी जीत का दावा किया है। ब्रह्मपुर विधानसभा के अंतर्गत महागठबधंन राजद प्रत्याशी शंभूनाथ यादव ने मतदाताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि इस बार भी मतदाताओं का आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है तो वही एनडीए लोजपा आर प्र्रत्याशी हुलास पाण्डेय ने भी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अधिक मतदान जो हुआ है वह बदलाव के लिए हुआ है और एनडीए की जीत हुई है।












