जिलाधिकारी को भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी ने सौंपा तीन सूत्री मांग पत्र
बक्सर। जिले के समग्र विकास और सुशासन को मजबूत करने को लेकर जिलाधिकारी बक्सर को एक तीन सूत्री मांग पत्र हिमांशु चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यकारी सदस्य भाजपा के द्वारा सौंपा गया है। पत्र में कहा गया है कि बक्सर का विकास रोड मैप के माध्यम से होना चाहिए, जिसमें सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए ताकि विकास की गति तेज हो और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके। मांगकर्ता के अनुसार जिले में बनी कई सड़कें और नालियाँ अवधि से पहले ही खराब हो चुकी हैं, जिनकी जांच कराना अत्यंत आवश्यक है। पत्र में शहर की जल निकासी व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए गए हैं। बताया गया है कि बक्सर नगर क्षेत्र की नालियों का पानी या तो गंगा नदी में गिरता है या फिर सड़कों पर बहता रहता है, जो एनजीटी के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। मांगकर्ता ने यह भी कहा कि जब मूर्ति विसर्जन जैसे आयोजनों के लिए अलग तालाब की व्यवस्था की जाती है, तो दूसरी ओर नालों का दूषित पानी गंगा में प्रवाहित होना पर्यावरण के साथ-साथ सनातन आस्था का भी अपमान है। तीसरी मांग में आदर्शनगर थाना से बड़ी मस्जिद तक प्रस्तावित सड़क और नाली निर्माण का मुद्दा उठाया गया है। यह कहा गया कि बड़ी मस्जिद से सिंडिकेट नहर तक सड़क नहीं बनने के कारण शहर में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। यदि नगर परिषद क्षेत्र में ताड़का नाला का निर्माण पूरा हो जाए, तो मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे सरकारी धन की बचत होगी, पिछली बस्तियों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी और शहर की सुंदरता में भी वृद्धि होगी। मांग पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री द्वय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य सचिव बक्सर को भी भेजी गई है।










