बड़ी खबर
अनु कुमारी का भव्य स्वागत, दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर का सम्मान
डुमराँव। डुमरांव के मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर में बुधवार को भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर अनु कुमारी का भव्य सम्मान किया गया। गांव पहुंचते ही उनका फूल-मालाओं, गाजे-बाजे और नारों के साथ ऐतिहासिक स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने उन्हें रथ पर बैठाकर पूरे गांव में सम्मान यात्रा निकाली, जिसमें भारत माता की जय और अनु कुमारी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक हरे राम जी और शिक्षकों ने पारंपरिक रूप से उनका अभिनंदन किया। अनु कुमारी ने कहा कि गांव और विद्यालय का यह सम्मान उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधित और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।










