“6 नवम्बर वोट करेगा बक्सर” संदेश के साथ ज्योति चौक पर लगा आकर्षक स्काई बैलून
बक्सर। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को ज्योति चौक बक्सर पर एक आकर्षक स्काई बैलून लगाया गया। इस पर लिखा संदेश “6 नवम्बर वोट करेगा बक्सर” शहरवासियों को मतदान के प्रति प्रेरित कर रहा है और चुनावी माहौल में उत्साह का संचार कर रहा है। यह पहल सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर के आदेशानुसार की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन तक मतदान का संदेश पहुँचाना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की दृश्यात्मक गतिविधियाँ मतदाताओं को मतदान तिथि की जानकारी देने के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करती हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर के प्रमुख स्थलों से मतदान संदेश प्रसारित करना, युवाओं एवं प्रथम बार मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, और “बक्सर है तैयार” अभियान को और सशक्त बनाना है।










