भाटा पुल स्थित ब्रह्म स्थान में अखंड हरी नाम कीर्तन शुरू, भागवत सप्ताह में उमड़ी श्रद्धा
केसठ। प्रखंड के स्थानीय भाटा पुल से बस स्टैंड की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित ब्रह्म स्थान प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार से 24 घंटे का अखंड हरी नाम कीर्तन शुरू किया गया। समाजसेवी देवेंद्र दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। कीर्तन गाने के लिए दासियांव से विपुल दुबे, रघुनाथपुर से त्रिभुवन दुबे और बघउर से संजय दुबे अपनी मंडलियों के साथ पहुंचे और विभिन्न लयों में हरी नाम का रसपान कराया। कीर्तन का समापन मंगलवार को होगा, जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन, हवन और भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक भागवत सप्ताह भी चल रहा है, जिसमें काशी से आए आचार्य सुनील उपाध्याय कथा प्रवचन कर रहे हैं और भजन मंगलम उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।










