अजय राय ने सरकार पर साधा निशाना, मुन्ना तिवारी के समर्थन में किया भव्य रोड़ शो
बक्सर। बक्सर स्थित होटल प्रेस वार्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक अजय राय ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। अपने तेजस्वी वक्तव्य में उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “शराबबंदी के नाम पर सरकार ने गरीबों के शोषण को धंधा बना लिया है। प्रेस वार्ता में बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध किया कि वे अपने संपादकीय में इस बात को प्रमुखता से उठाएँ। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमिटी के कोषाध्यक्ष संतोष पाठक, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। अजय राय ने सीधे प्रेस वार्ता करने के बाद बक्सर सदर प्रत्याशी मुन्ना तिवारी के पक्ष में चैसा, रामपुर, डिहरी में भव्य रोड़ शो किया जिसमें हजारों समर्थक उपस्थित रहे।










