रामलीला मंच का उद्घाटन कर बोले अश्विनी चौबे विजयादशमी से पूर्व शुरू होगा रामरेखा घाट पर लाइट एंड साउंड शो
बक्सर (एसएनबी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे दो दिवसीय प्रवास पर बक्सर पहुंचे। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने बीते रात ऐतिहासिक रामलीला मंच का विधिवत उद्घाटन किया। यह रामलीला परंपरा वर्ष 1941 से अब तक निरंतर जारी है और आगामी 5 अक्टूबर तक चलती रहेगी। सर्किट हाउस एवं जिला परिषद, बक्सर में आयोजित बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत विमर्श किया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु रणनीति पर गहन चर्चा की गई। अपने संबोधन में श्री चौबे ने कहा कि बतौर सांसद उन्होंने जो घोषणा की थी, उसके अनुरूप रामरेखा घाट पर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत बहुत जल्द होने जा रही है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर इस योजना की शुरुआत होगी और विजयादशमी से पूर्व इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भवन, प्रदीप राय, राज बिहारी दुबे, जितेंद्र दुबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने उत्साहपूर्वक पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की।










