युवा उत्सव 2025 की तैयारी को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
बक्सर। गुरूवार को अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव 2025 की तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में चयन समिति के सदस्य उपस्थित रहे तथा उन्हें चयन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी सरकारी विद्यालयों में उत्सव संबंधी सूचना का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। चयन हेतु चित्रकला, कहानी लेखन, कविता, समूह एवं एकल गायन-नृत्य, लोक नृत्य, समूह वादन, एकल वादन, लघु नाटक, फोटोग्राफी, मूर्तिकला आदि विधाएँ निर्धारित की गईं। प्रतिभागियों के चयन हेतु नगर भवन बक्सर को स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। सभी प्रतिभागियों को 28 नवंबर यानी आज शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नगर भवन में उपस्थित होकर अपनी कला का प्रदर्शन करना होगा। चयनित प्रतिभागी 2 व 3 दिसंबर को जिला स्तर पर प्रतिभा दिखाएँगे।










