नाथपुर वार्ड-1 में वर्षों पुरानी मांग पूरी, मुख्य पार्षद ने सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
इटाढ़ी। नगर पंचायत अंतर्गत नाथपुर के वार्ड नंबर-1 में मेन रोड से पश्चिम यादव डेरा तक सड़क निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। वर्षों से जर्जर और कच्ची पड़ी इस सड़क के निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा लगातार उठाई जा रही थी। बरसातों में कीचड़ और गड्ढों के कारण लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता था। अब इस सड़क के निर्माण से वार्ड के सैकड़ों लोगों को राहत मिलने वाली है। शुक्रवार को मुख्य पार्षद संजय पाठक स्वयं निर्माण स्थल पर पहुंचे और सड़क की मिट्टी भराई का कार्य शुरू हुआ है। उन्होंने पूरे कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार एवं तकनीकी सहायकों को गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करने की सख्त हिदायत दी। मुख्य पार्षद ने कहा कि यह सड़क लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बन रही है, इसलिए कार्य की मजबूती और टिकाउपन को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत का प्रयास है कि प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को दैनिक जीवन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि लंबे समय से वे इस मार्ग के पक्कीकरण का इंतजार कर रहे थे। विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है।










