बक्सर। नगर परिषद ने शनिवार को स्टेशन रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। वीर कुंवर सिंह पुलिस चौकी से लेकर नगर भवन परिसर तक नगर परिषद की टीम भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ पहुंची और सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई शुरू होते ही ज्योति चौकी, अंबेडकर चौक और पुलिस स्टेशन रोड क्षेत्र में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने खुद ही अपने त्रिपाल, टीन शेड और अस्थायी संरचनाएं हटानी शुरू कर दीं। अभियान के दौरान ठेले, अवैध झोपड़ियां, दुकानों के सामने बनी सीढ़ियां और अन्य गैरकानूनी कब्जों को जेसीबी से हटाया गया। कुछ दुकानदारों को एक दिन की मोहलत दी गई, वहीं कई पर दो हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया गया। अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लंबे समय से स्टेशन रोड पर अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था और जाम की स्थिति बनती थी। अभियान के बाद सड़क काफी चौड़ी व व्यवस्थित नजर आने लगी है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है। नगर परिषद ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी शहर के अन्य बाजारों में जारी रहेंगे।










