संकुल स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित, शिक्षकों और छात्रों ने किए नवाचार प्रस्तुत
केसठ। प्रखंड के उच्च विद्यालय केसठ के प्रांगण में गुरुवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संकुल समन्वयक मनोज कुमार ने किया, जबकि संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापिका भावना कुमारी ने किया। मेले में शिक्षकों और छात्रों ने शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) के विभिन्न नवाचारों और रचनात्मक मॉडल का प्रदर्शन किया। संकुल समन्वयक ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों की बुनियादी साक्षरता, कौशल व सीखने की रुचि को प्रोत्साहित करना है। मेला के दौरान बच्चों में भी उत्साह और सीखने की ललक स्पष्ट दिखाई दी। निर्णायक मंडल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का चयन किया, जिसमें प्रथम स्थान संस्कृत प्राथमिक विद्यालय केसठ के शिक्षक मिथिलेश कुमार, द्वितीय स्थान शैलेश शुक्ला (मध्य विद्यालय शिवपुर पश्चिमी) और तृतीय स्थान हेमलता कुमारी (उर्दू मध्य विद्यालय केसठ) को मिला। कार्यक्रम में बीईओ राजेश राम सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।










