एमपी उच्च विद्यालय की छात्राएं युवा उत्सव में अव्वल, विज्ञान प्रदर्शनी व लोक नृत्य में हासिल किया प्रथम स्थान
बक्सर। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 में एमपी उच्च विद्यालय बक्सर की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी तथा समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं का चयन अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। 04 दिसंबर 2025 यानी गुरुवार को विद्यालय में आयोजित चेतना-सत्र के दौरान प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार ने विजेता छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि इस सफलता में विद्यालय के शिक्षक रजनीश पाठक, अनूप कुमार, तमन्ना प्रवीण और सुमन कुमार का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय को नई दिशा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रा बबली दुपहरी ने बीडीडी स्टिक मॉडल बनाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि शुभद्रा कुमारी, शिवानी कुमारी और जुही कुमारी ने समूह लोक नृत्य में पहला स्थान हासिल किया। सम्मान समारोह के दौरान प्रभारी प्राचार्य सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।










