विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी
केसठ। प्रखंड के अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय रामपुर में बुधवार की सुबह छात्रों ने समय से नाश्ता नहीं मिलने पर जोरदार हंगामा कर दिया। विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने मुख्य गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया और प्रबंधन पर भोजन व समुचित व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया। कई छात्र सामान लेकर चारदीवारी के बाहर निकल गए और घर जाने की तैयारी में थे। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को भोजपुर आरा के अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय से करीब 207 छात्रों को रामपुर विद्यालय में ट्रांसफर किया गया था। पहले से मौजूद लगभग 400 छात्रों के साथ कुल संख्या अचानक 600 के करीब पहुंच गई। बढ़ी हुई संख्या के कारण जीविका समूह द्वारा नाश्ता वितरण में विलंब हो गया, जिससे नाराज छात्र उग्र हो गए। सूचना मिलते ही जिला कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार तथा अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुधांशु कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया और भोजन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बताया कि छात्रों की नाराजगी बढ़ी संख्या और व्यवस्था में आई अस्थायी कमी के कारण हुई। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अब सभी व्यवस्थाएँ सुधारी जा चुकी हैं ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।










