अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर डुमरांव में सम्मान समारोह आयोजित
डुमरांव। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर चैक रोड स्थित विकास फैमिली क्लब परिवार के कार्यालय में दिव्यांगजनों के सम्मान में विशेष समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में क्लब के निदेशक मनोज कुमार मिश्रा, नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विकास ठाकुर और प्रधानाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी सह योग प्रशिक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष विकास ठाकुर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से दिव्यांगजनों का आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है। डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों के अधिकारों और कल्याण के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आवश्यक हैं। प्रधानाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने समाज से दिव्यांगजनों को समान दृष्टि से देखने की अपील की। क्लब के निदेशक मनोज कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि क्लब आगे भी समाज सेवा की गतिविधियों को जारी रखेगा। कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा कुमारी और राज्य संयोजक ज्योति कुमारी ने ऑनलाइन संबोधित किया। मौके पर अजय राय, उमेश कुमार गुप्ता, राकेश राय सहित कई लोग उपस्थित थे।










