रोटरी बक्सर की पहल विद्यालय में विदयुत मरम्मत व विसतारित वायरिंग का कार्य पूरा
बक्सर। समाजसेवा की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए रोटरी बक्सर ने आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय में विद्युत सेवा की मरम्मत एवं विस्तारित वायरिंग का कार्य कराया। रोटरी बक्सर के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि विद्यालय को रोटरी द्वारा गोद लिए जाने के बाद बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसे ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह रोटरी बक्सर का सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय है। रोटरी बक्सर के सचिव साहिल ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिनमें सीपीआर ट्रेनिंग, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, पोलियो जागरूकता कार्यक्रम जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने रोटरी बक्सर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को बेहतर एवं सुरक्षित शैक्षिक वातावरण मिलेगा। रोटरी बक्सर ने बताया कि अगले महीने विद्यालय में अर्थिंग एवं पानी के फिल्टर की व्यवस्था भी कराई जाएगी, जिससे बच्चों को सुरक्षित बिजली व्यवस्था के साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।










