आईसीआईसीआई बैंक के पास किराये के मकान में साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, 18 गिरफ्तार
बक्सर। 28 नवंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास किराये के मकान में अजीत कुमार जायसवाल व अमन जायसवाल द्वारा विभिन्न राज्यों से लोगों को बुलाकर ऑनलाइन गेम/सट्टा व साइबर फ्रॉड करवाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बक्सर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक-सह साईबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर थाना एवं साईबर थाना की संयुक्त टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों व मानवीय इनपुट के आधार पर टीम ने उक्त मकान की घेराबंदी कर दो कमरों से कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में साईबर थाना कांड संख्या 55/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 लैपटॉप, 64 मोबाइल, 25 सिमकार्ड, 82 एटीएम कार्ड, 9 पासबुक, 5 चेकबुक, 2 वाईफाई राउटर व 13 रजिस्टर बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सहित कई राज्यों के रहने वाले हैं। इस सफल अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अविनाश कश्यप, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, साईबर थाना के श्रीकांत, नगर थाना के विकास कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस का यह अभियान साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।










