डीएम ने किया धान कटनी प्रयोग का निरीक्षण
बक्सर। कृषि वर्ष 2025-26 के खरीफ धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण शुक्रवार को जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह द्वारा प्रखंड इटाढ़ी के पंचायत हकीमपुर, ग्राम मंगोलपुर स्थित कृषक शिव प्रकाश चौधरी के प्लॉट पर किया गया। कटनी प्रयोग 10मीटर × 5 मीटर के क्षेत्रफल में संपादित किया गया, जिससे कुल 23.870 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। इसके आधार पर औसत उपज दर 47.74 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आँकी गई। यह प्रक्रिया किसानों के लिए सटीक उपज अनुमान सुनिश्चित करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से की जाती है। कटनी निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार पटना, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी इटाढी, अंचलाधिकारी इटाढी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर व इटाढी, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित कई पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।










