जिला उद्यमी संघ ने विधायक को सौंपा मांग-पत्र, औद्योगिक समस्याओं के समाधान की अपील
बक्सर। जिला उद्यमी संघ ने बुधवार को विधायक आनंद मिश्र को एक विस्तृत मांग-पत्र सौंपते हुए औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की अपील की। संघ ने बताया कि बीआईएडीए के अंतर्गत बक्सर में करीब 118 उद्योग संचालित हैं, जो जिले में रोजगार और निवेश का महत्वपूर्ण आधार हैं। उद्यमियों ने मांग की कि बीआईएडीए द्वारा जारी रद्दीकरण आदेश तत्काल वापस लिए जाएँ, क्योंकि इससे उद्योगों में भय का वातावरण बनता है और रोजगार प्रभावित होता है। साथ ही उद्योगों की समस्याओं के त्वरित एवं पारदर्शी समाधान, स्थल निरीक्षण में पारदर्शिता और एमएसएमई मान्यता प्राप्त इकाइयों को स्वतंत्र संचालन की अनुमति देने की अपील की गई। ऋण सहायता में सरकारी सहयोग, उत्पादन क्षमता बढ़ाने की शर्त के साथ बाजार उपलब्धता की गारंटी, इकाइयों के हस्तांतरण की प्रक्रिया आसान करने और एक्ज़िट पॉलिसी में उचित मूल्यांकन की माँग भी उठाई गई। संघ ने 2017 के संशोधन कानून को “काला कानून” बताते हुए रद्द करने तथा औद्योगिक भूखंड को फ्री-होल्ड करने की पूर्व घोषणा को लागू करने की मांग की। उद्यमियों ने उम्मीद जताई कि इन मांगों पर कार्रवाई से बक्सर समेत बिहार में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।










